चांदपुर मेरठ वाया हस्तिनापुर मार्ग पिछले 2 वर्ष से चालू है। बाढ़ के दिनों में एप्रोच रोड काटने के कारणए यह मार्ग बंद हो जाता है। जिस कारण आने जाने वाले राहगीरोंए एवं वाहनों को बहुत परेशानी होती है। चांदपुर से मेरठ जाने वाले यात्रियों को इस मार्ग सेए 60 किलोमीटर कम दूरी तय करनी पड़ती है। जिसमें समयए एवं पैसे की भी बचत होती है। इसलिए हर कोई यात्री वाया हस्तिनापुर होकर मेरठ जाना पसंद करता है। इस वर्ष आई भयंकर बाढ़ के कारण सड़क की साइडों की मिट्टी कट गई है। जिस कारण साइड में गहरे गड्ढे हो गए हैं। बिजनौर जिले की सीमा पर बनी पांडव नगर चौकी से गंगा के पुल तक सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग मेरठ द्वारा किया गया है। इस कारण इस सड़क की अनदेखी की जा रही है। 27 नवंबर को गंगा स्नान का विशाल मेला गंगा किनारे आयोजित किया गया था। जिसमें हजारों लोग अपनी सवारी से गंगा स्नान करने पहुंचे थे। सड़क को सही करने के लिए मेला आयोजकों ने सड़क पर मिट्टी डालकर रास्ते को सही कराया था। वर्षा ऋतु आने में अब 5 महीने शेष रह गए हैं। अगर सड़क समय रहते सही नहीं की गई तो आने जाने वालों को परेशानी तो होगी साथ हीए हादसे भी हो सकते हैं। ग्रामीणए एवं किसान यूनियन के लोगों ने मेरठ प्रशासन से मांग की हैए कि सड़क के गड्ढे भरकर सड़क की दोनों साइडों को सही कराये। सड़क को आवागमन के लिए पूरी तरह सही किया जाना जनहित में जरूरी है