चांदपुर में समाधान दिवस काकी आयोजन लोगों की सुनी समस्याएं

0
56

चांदपुर तहसील के विशाल सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने की। उनके साथ उप जिलाधिकारी चांदपुर रितु रानी एवं तहसीलदार प्रभा सिंह ने शिकायत कर्ताओं की शिकायतों को सुना तथा संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी चांदपुर रितु रानी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि शिकायतों का पारदर्शिता से निस्तारण होना चाहिए तथा दोनों पक्षों को संतुष्ट करने के बाद ही शिकायत का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि पूर्व के संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी महोदय ने पूर्व की शिकायत एवं उनके निस्तारण की समीक्षा की थी जिसमें कई शिकायतों के निस्तारण पर आपत्ति जताते हुए शिकायतों के निस्तारण को पारदर्शिता से किए जाने के कड़े निर्देश दिए थे। संपूर्ण समाधान दिवस में खंड विकास अधिकारी ओमवीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह, सीडीपीओ महेश कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।