ताज़ा खबरेंबिजनौर चांदपुर—बाजार खुलवाने के लिये अधिकारियों ने बुलाई व्यपारियों की बैठक द्वारा abhitaknews - मई 26, 2020 0 263 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले चांदपुर से सामने आने के बाद चांदपुर को कलस्टर जोन बनाकर पूरी तरह से सील कर दिया गया था, कोरोना संक्रमण को देखते हुए चांदपुर में बीते 2 महीने से बाजार नही खुला है ऐसे में अब लाॅकडाउन के चैथे चरण में प्रशासन कुछ नियम व षर्तो के साथ चांदपुर में बाजार खोलने की तैयारियों में जुटा है मामले को लेकर आज चांदपुर उपजिलाधिकारी घनष्याम वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने स्थानीय व्यापारियों को लेकर एक मीटिंग बुलाई, मीटिंग में बाजार खोलने के लिये रणनीति बनाई गई, मीटिंग में अधिकारियों ने बाजार खोलने के लिये व्यापारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये, साथ ही व्यापारियों के ये हिदायत भी दी गई कि अगर कोई भी प्रसाशन के निर्देेषो का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी