
चांदपुर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार अपने टीम के साथ चांदपुर पैजनिया मार्ग स्थित रेलवे फाटक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी वक्त तीन युवक बाईको से आए उन्हें रोका गया और उनसे बाइकों के कागज मांगे गए कागज ना मिलने पर तीनों को पकड़ लिया है तीनों ने अपना जुर्म कबूला है तीनों आरोपी हल्दौर थाना क्षेत्र के तोहफापुर निवासी नाजिम पुत्र अबरार फैजान पुत्र रहीसुद्दीन वाजिद पुत्र साकिर को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो आरोपियों पर 9 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं यह एक शातिर चोर हैं।