चंपतराय को ट्रस्ट का महासचिव पद सौंपा गया

0
259

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये बनाये गये ट्रस्ट में बिजनौर की भी बड़ी भूमिका रखी गई है, श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट में जहां मंहत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है वहीं कल दिल्ली में हुई ट्रस्ट की पहली बैठक में बिजनौर के नगीना मौहल्ला सरायमीर निवासी चंपतराय को ट्रस्ट का महासचिव पद सौंपा गया, चंपतराय को महासचिव बनाये जाने के बाद उनके परिजनो और नगरवासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई, दरअसल विष्व हिंदू परिशद के अंतर्राश्ट्रीय उपाध्यक्ष बिजनौर निवासी चंपतराय सुप्रीम कोर्ट में चल रही राम मंदिर के मुकदमे की सुनवाई में मुख्य पैरोकार एवं पक्षकार रहे है उन्होने राम जन्मभूमि के पक्ष में महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने और सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करने की अहम भूमिका निभाई है इसी केा लेकर राम मंदिर ट्रस्ट में उन्हे अहम पद दिया गया है नगीना के मौहल्ला सरायमीर निवासी रामेश्वर प्रसाद बंसल के परिवार में 1946 में जन्मे चंपत राय बचपन से रही आरएसएस से जुड़ गये थे, चंपतराय धामपुर के आरएसएम डिग्री काॅलेज में प्रोफेसर भी रहे, इमरजेंसी के वक्त उनकी गिरफ़्तारी हुई, करीब 18 महीने बाद जेल से छूटने के बाद वे घर नही लौटे विश्व हिंदू परिषद् में शामिल हो गये और अयोध्या में राम मंदिर बनाने में लिये विश्व हिंदू परिषद् के लोगो के साथ मिलकर काम करते रहे