जनपद संभल के गांव रसूलपुर धतरा में एक बैल खेेत में घास चरते समय खेत के बीच खुले कुएं में गिर गया। बैल के कुएं में गिरने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और बैल को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहंुची और खेत स्वामी को सूचना देकर खेत पर आने को कहा लेकिन खेत स्वामी आनाकानी कर वहां नही आया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बामुश्किल बैल को कुएं से खींचकर बाहर निकाला। इस घटना से ग्रामीणों में खेत स्वामी के खिलाफ काफी रोष देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि जब ये कुआं किसी काम नही आता तो उसे खेत में इस तरह खुला नही रखना चाहिए वरना कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।