घर से निकले युवक का मंदिर में मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

0
30

अफज़लगढ़ क्षेत्र के ग्राम में घर से निकले युवक का शव, गांव के ही मंदिर परिसर में पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने गांव के ही तीन व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
दरअसल, थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम अभय राजपुर निवासी, राधेश्याम के 22 वर्षीय पुत्र गौरव का शव गांव में ही स्थित कुटी मंदिर में पड़ा मिला। मृतक के परिजनों का कहना है कि, देर रात ग्राम निवासी एक व्यक्ति उनके पुत्र गौरव को घर से बुलाकर ले गया था। जिसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा। आज सुबह उसका शव ग्राम स्थित कुटी मंदिर पर पड़ा मिला। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने गांव के ही 3 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए, उनके विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अफज़लगढ़ थाना अध्यक्ष हम्बीर सिंह ने तहरीर मिलने की पुष्टि करते हुए बताया की, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने घटनास्थल का मुआयना किया, एवं परिजनों को कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। तथा आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही।