घरेलू क्लेश के चलते आत्महत्या

    0
    296
    नगीना थाना क्षेत्र के मोहल्ला बिश्नोई सराय निवासी विपिन कुमार विश्नोई 42 वर्ष अपने पैतृक मकान में रह रहा था। मोहल्ले वासियों ने बताया कि पारिवारिक परेशानी के चलते उसकी पत्नी व बच्चे किराए के मकान में उसे अलग लाइनपार आजाद कॉलोनी में रह रहे थे। शनिवार की शाम मोहल्ले में काफी दुर्गंध फैलने पर कुछ लोगों ने विपिन के घर जाकर देखा तो वहां से काफी बदबू आ रही थी और दरवाजा भी बंद था। कुछ लोगों ने हिम्मत कर दरवाजा खोला तो मकान की छत के कुंडे से रस्सी पर विपिन का शव लटका था। शव की दुर्गंध पूरे मोहल्ले में फैली थी। मोहल्ले वासियों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को रस्सी से उतारकर बाहर निकाला। उप निरीक्षक कुलदीप राणा का कहना है कि शव करीब चार-पांच दिन से रस्सी पर लटका हुआ लगता है जिस कारण काफ़ी बदबू आ रही है।