देशभर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढते जा रहे हैं जिसकी रोकथाम के प्रयास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दो दिवसीय वीकैण्ड लाॅकडाउन भी लागू किया है। वहीं उत्तर प्रदेश का जिला बिजनौर भी अब तेजी से संक्रमण की जद में आ रहा है। तेज़ी से फैल रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद बिजनौर की लगभग 230 ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान चलाया गया। जनपद बिजनौर के मुख्य विकास अधिकारी के.पी. सिंह ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को रोकने केे प्रयास में लाॅकडाउन के दौरान ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है साथ ही सैनिटाईज़ेशन और फाॅगिंग का कार्य भी किया जा रहा है। इस दौरान जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी तथा 230 ग्राम पंचायतों के सचिवों ने उपस्थित हाकर महति भूमिका निभाई।