ग्रामीणो पर हुए मुकदमो का वापिस लेने की मांग

0
254
नजीबाबाद के भोगपुर गांव में गुलदार की हत्या मामले में जहां वनविभाग ने 80 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है वहीं अब भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने इस मामले में आगे आते हुए मुकदमो की निंदा की है और अज्ञात लोगो व किसानो पर दर्ज किये गये मुकदमो के विरोध को लेकर कोतवाली देहात में बीडीओं कार्यालय में ताला जड़ दिया, इतना ही नहीं भाकियू कार्यकर्ताओं ने आवारा पषु भी कार्यालय के सामने बांध दिये और धरने पर बैठ गये, धरना रत कार्यकर्ताओं ने कहा कि गुलदार के हमले में 6 लोगो की जान जाने के बाद भी वनविभाग ने गुलदार को मारने में गभीरंत नही दिखाई इसलियें डीएफओं पर हत्या कर मुकदमा दर्ज होना चाहियें, इस दौरान नगीना एसडीएम अषोक कुमार मौर्य, नगीना सीओ अर्चना सिंह, खंड विकास अधिकारी अमरीष कुमार मौके पर पहंुचे और किसानो की समस्याओं का सुनकर जल्द निस्तारण का समाधान करने का आष्वासन दिया
उधर स्योहारा में भी भाकियू कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में भोगपुर के ग्रामीणो पर हुए मुकदमें की निंदा की गई, गन्ना समिति में आयोजित भाकियू की बैठक में किसानो पर हुए मुकदमो को वापिस लेने की मांग की गई साथ ही स्योहारा षुगर मिल द्वारा किसानो का गन्ना पेमेंट न किये जाने पर भी विचार विमर्ष किया गया, किसानो ने जल्द पेमेंट न होने पर मिल गेट पर अनिष्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी