ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

0
284


जनपद संभल के ग्राम बाघऊ में हाई वोल्टेज को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली की व्यवस्था कभी दुरूस्त नही रहती जिसकी कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन उन्हें हर बार सिर्फ आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीती रात विद्युत कर्मी ने ट्रांसफार्मर पर फेस चेंज कर दिए जिससे गांव में हाईवोल्टेज लाईट दौड़ गई और घरों का लगभग सभी इलैक्ट्रोनिक सामान जैसे पंखा, कूलर, फ्रिज आदि सामान फुंक गया जबकि गांव के कुछ स्थानों पर बीते एक सप्ताह से बिजली व्यवस्था ठप्प पड़ी है और लोग भीषण गर्मी में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर पैसे लेने का आरोप भी लगाया उनका कहना है कि यदि कभी किसी कर्मचारी को लाईन ठीक करने के लिए बुलाया जाता है तो पहले उन्हें 200 रू. की फीस अदा करनी पड़ती है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पिछले कई महीनों से कोई बिजली का बिल निकालने गांव में नही आया है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से समस्याओं का समाधान कराये जाने की मांग की है।