स्योहारा के स्टेशन मार्ग स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के गार्ड की लापरवाही के चलते बंदूक से फायर हो गया। फायर के छर्रे लगने से बैंक में मौजूद आधा दर्जन से अधिक बैंक ग्राहक चोटिल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वही बैंक के गार्ड को पुलिस ने हिरासत में लिया है
बताया जाता है कि बैंक परिसर में रक्षाबंधन का पर्व होने के चलते और दिनों पर की अपेक्षा ज्यादा भीड़ थी। भीड़ के दौरान बैंक के गार्ड नरदेव सिंह की लापरवाही से उसकी बंदूक से अचानक फायर हो गया। बैंक परिसर में ही खड़े हरफूल सिंह पुत्र बाबूराम निवासी डूंगरपुर, श्याम सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी मुंडा खेड़ी, वासु पुत्र बलबीर सिंह निवासी जट नगला, सुंदर पुत्र अतर सिंह निवासी दौलताबाद आदि घायल हो गए। सभी घायलों को बैंक कर्मियों व अन्य उपभोक्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।बैंक में गोली चलने की सूची जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा पुलिस ने आरोपी गनर नरदेव को हिरासत में लेकर घटना की जांच छानबीन शुरू कर दी है।