चांदपुर तहसील क्षेत्र के गांव पैजनिया स्थित शरदेन्दु भारत गैस एजेन्सी पर उपभोगताओं ने गैस कटौती का आरोप लगाया है। उपभोगताओं का कहना है कि गैस एजेन्सी से हर बार प्रति सिलैण्डर दो से ढाई किलो गैस कम मिलती है और जब उपभोगताओं द्वारा मामले की शिकायत की जाती है तो गैस एजेन्सी के कर्मचारी अभद्रता करते हुए उपभोगताओं को धमकाते हैं और कहते हैं कहीं भी जाकर शिकायत कर दो। गैस एजेन्सी की एक वायरल वीडियो में भी एक कर्मचारी उपभोगता को धमकाता हुआ दिख रहा है। अब देखना यह है कि क्या उच्चाधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर कुछ कार्यवाही करेंगे या फिर ग्राहकों के साथ ऐसा ही चलता रहेगा।