कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन भी सख्त रवैया अपना रहा है। जनपद बिजनौर के नगीना में लोगों से गाईडलाईन का पालन कराने और मास्क लगाने के लिए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। बिना मास्क घूमने वाले लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला जा रहा है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज बाज नही आ रहे हैं। नगीना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जांच के उपकरण भी मौजूद नही है और कोरोना का कहर रूकने का नाम नही ले रहा है। ऐसे में सरकारी विभाग भी केवल लिखाा पूर्ति कर रहे हैं। ऐसे में भी कुछ बड़े व्यापारी साप्ताहिक लाॅकडाउन का फायदा उठाते हुए धूम्रपान संबंधी चीज़ों की कालाबाज़ारी करने में जुटे हैं।