जनपद बिजनौर में सरकार की गाईडलाइन्स के अनुसार सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खोले गये। दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से स्कूल बंद चल रहे थे इस दौरान कुछ बच्चे तो ऑनलाईन पढ़ाई कर पा रहे थे लेकिन एक बड़ी संख्या में बच्चे सुविधाएं न होने के कारण पढ़ाई से वंचित रह गये थे। सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल कुछ दिन पूर्व ही खोले जा चुके हैं और अब कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए भी विद्यालय खोल दिये गये हैं। स्कूल खुलने पर लंबे अरसे के बाद स्कूल पहंुचे बच्चों में भी पढ़ाई को लेकर उत्साह दिखाई दिया। स्कूल संचालकों द्वारा शासन द्वारा जारी गाईडलाइन्स का पालन करते हुए ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है। इस मौके पर विवेकानन्द इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं को मुंह पर मास्क और सैनिटाईज़ करके ही स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है और उनके बैठने की व्यवस्था भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए की गई है।