जलीलपुर में युवाओं ने मिलकर शरबत का वितरण किया। भीषण गर्मी को देखते हुए और राहगीरों के गर्मी में आता जाता देख मेरठ रोड जलीलपुर मैन चौराहे पर मोबाईल शॉप पर छबील लगाकर युवाओं ने राहगीरों को शरबत पिलाया शरबत पिलाकर राहगीरों को चिलचिलाती गर्मी से राहत की सांस मिली। क्षेत्र में आसपास यह विषय सराहनीय का कार्य बना हुआ है सभी युवाओं की प्रशंसा कर रहे हैं कि युवाओं ने मिलकर लगातार 4 घंटे तक राहगीरों को शरबत पिलाया। षरबत पिलाने में अकरम खान, परमजीत सिंह, सहित भारी सख्यां में युवा मौजूद रहे।