नहटौर में आर्थिक तंगी के चलते एक महिला ने अपनी 2 बच्चियों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया, जहर खाने के बाद जहां महिला और उसकी एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं दूसरी बच्ची की हालत चिंताजनक बताई जा रही है बताया जा रहा है कि महिला के 4 बच्चे है जिसमें से 2 बच्चे एक बेटा और बेटी स्कूल गये हुए थे, मामला नहटौर थाना क्षेत्र के बैरमनगर का है दरअसल बैरमनगर निवासी सुखबीर मजदूरी का कार्य करता है परिवार की माली हालत भी ज्यादा अच्छी नही है जानकारी है कि आर्थिक तंगी के चलते महिला ने अपनी बच्चियों के साथ उस वक्त जहर खा लिया जब सुखवीर मजदूरी करने गया था और उसके दो बच्चे स्कूल गये हुए थे, जहर खाने के बाद महिला कुसुम और बेटी ख़ुशी ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरी बच्ची निशि केा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है परिजनो की माने तो महिला ने आर्थिक तंगी के चलते ये कदम उठाया है उधर इस घटना की सूचना के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है एडीएम प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कर पता लगाने की बात कही है कि आखिर वो कौन सी परिस्थितियां थी जिससे एक एक मां को ये कठोर कदम उठाना पड़ा