अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र के गांव भज्जावाला स्थित गन्ना सहकारी समिति के कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पैराई सत्र 2021-22 में संचालित समस्त गन्ना क्रय केन्द्रों और चीनी मिल को यथावत रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके बाद समिति स्तरीय 10 दिवसीय सर्वे/सट्टा प्रदर्शन संबंधी एकमुश्त समाधान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जो 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक चलेगा। इस मौके पर गोष्ठी में किसानों की गन्ने से संबंधित समस्याओं को सुना गया और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया गया। गोष्ठी में कहा गया कि जिन गन्ना किसान भाईयों ने अभी तक ऑनलाइन घोषणा पत्र नहीं भरा है वह राजस्व खतौनी आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति सहित अनिवार्य रूप से समिति कार्यालय/चीनी मिल अथवा अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र पर जमा करा दें अन्यथा 2021-22 के पैराई सत्र में नियमानुसार सट्टा संचालित किया जाना संभव नही होगा। गोष्ठी में चीनी उप महाप्रबंधक अजय कुमार ढाका, सामान्य निकाय प्रतिनिधि सुरेश चंद सहित अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।