पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश और उत्तराखंड की ओर से पानी छोड़े जाने के कारण जनपद बिजनौर में गंगा का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से जनपद बिजनौर में गंगा किनारे बसने वाले गांवो पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कई गांवों में गंगा नदी का पानी सड़कों तक पहंुच भी गया है। वहीं बिजनौर के रावली क्षेत्र में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण लगभग 30 मज़दूर जंगल के डेरे में फंस गये हैं। मज़दूरों को निकालने के लिए पीएसी की टीम और पुलिस मोटर बोट की मदद से रेस्क्यू आॅपरेशन चलाकर मज़दूरों को निकालने का प्रयास कर रही है।