धामपुर मे बिजनौर से आई खाद्य विभाग की टीम ने नगर के बड़ी मंडी स्थित दो मसाला व्यापारियों के दुकान से खाद्य मसाले के सैंपल भरे। खाद्य विभाग की टीम तथा व्यापार मंडल के बीच हल्की नोक झोंक भी हुई। बाद में खाद्य विभाग की टीम ने दो दुकानों से मसाले को सैंपल भरकर प्रयोगशाला में भेजने की बात कही। खाद्य विभाग की टीम के निरीक्षण की सूचना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार जिला खाद्य विभाग की टीम को धामपुर के बड़ी मंडी में कुछ दुकानदारों के द्वारा मिलावटी मसाले की बिक्री करने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार टीम के साथ बड़ी मंडी पहुंचे। खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों का चेकिंग करते हुए दो दुकानों से विभिन्न मसाले के सैंपल सरक्षित किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा तथा उनकी रिपोर्ट आने के बाद यदि मसाले मिलावटी पाए जाते हैं तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर खाद्य विभाग की टीम के जाकर सैंपल भरने की जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए तथा टीम के साथ बिना सूचना दिए आने पर रोश जताया। खाद्य विभाग की टीम में मुख्य खाद्य निरीक्षक संजीव कुमार, कमलेश कुमार, राजीव कुमार, यगदत्त, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।