कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए जनपद बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र स्थित बुढ़नपुर ब्लाॅक के डबाकरा हाॅल में राशन डीलरों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ0 विशाल दिवाकर ने जागरूक करते हुए बताया कि कोरोना एक घातक वायरस है जिसका बचाव सिर्फ टीकाकरण है। इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग टीकाकरण करायें और अपने आस-पास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। क्योंकि अगर हमारे आस-पास कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से रह गया तो वह अपने साथ कई लोगों को इस संक्रमण का शिकार बना सकता है। डाॅ0 विशाल दिवाकर ने कहा कि एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते सभी लोग टीकाकरण करायें और लोगों को प्रेरित करें। जिस तरह से सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है उसी तरीके से आम लोग भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। गोष्ठी के दौरान खण्ड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह और विभिन्न राशन डीलर उपस्थित रहे।