कोरोना के खात्मे को प्रशासन ने कसी कमर

0
247

नजीबाबाद क्षेत्र की नगर पंचायत साहनपुर में कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। साहनपुर में 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों को साहनपुर स्थित बारात घर में दूसरी बार कोरोना का टीका लगाया गया। पिछले दिनों 50 से भी ज़्यादा संदिग्ध मौतें झेल चुकी साहनपुर की जनता ने बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन कराया। वैक्सीनेशन से पहले साहनुपर नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी पूरे क्षेत्र में एलान करवाकर वैक्सीनेशन की जानकारी दी थी जिसके चलते लोगों ने भारी तादाद में पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। इस दौरान नजीबाबाद उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने भी वैक्सीनेशन सैंटर का दौरा करते हुए वहां बैठे व्यक्तियों को टाॅफियां बांटी और लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।