केंडल मार्च निकाल कर अपना विरोध किया प्रकट

    0
    292

    सउदी सरकार द्वारा अल बकी नामक कब्रिस्तान मे स्थित हुजूर की बेटी हजरत फ़ातेमा व अन्य सहाबाओ की कब्र को विर्स्मा करने के विरोध मे नहटौर मे महिलाओ द्वारा एक केंडल मार्च निकाल कर अपना विरोध प्रकट किया। केंडल मार्च मिसाल मेहंदी के निवास स्थान से शुरू होकर करबला जाकर समाप्त हुआ। इस बीच मिलाओ का कहना था कि सउदी सरकार जंनतुल् बकी मे फातिमा की कब्र व अन्य कब्र की दुबारा तामीर कराई जाये । जिस से हज़रत फ़ातिमा की कब्र की जियारत की जा सके।