चांदपुर तहसील परिसर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी चांदपुर को सौंपा। इस मौेके पर संगठन के एक पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जलीलपुर क्षेत्र के गांव बिरमपुर निवाासी किसान प्रकाषो देवी पत्नी श्री हरगुलाल की 1820 मीटर जमीन मध्य गंगा नहर के निकट स्थित है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की पूरी जमीन को सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग द्वारा लेने का प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन अधिकारियों ने पीड़ित की 4 मीटर चौड़ी और 28 मीटर लंबी जमीन को छोड़ दिया जिससे पीड़ित को पुनर्वासन का लाभ न मिले। उन्होंने बताया कि संगठन की मांग है कि या तो पीड़ित की पूरी जमीन ली जाये या पूरी जमीन छोड़ दी जाये। यदि उनकी मांगों को नही माना गया तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी षासन प्रषासन की होगी।