ताज़ा खबरेंबिजनौर कार्तिक पूर्णिमा पर इस साल नही लगे मेले द्वारा abhitaknews - दिसम्बर 1, 2020 0 255 FacebookTwitterPinterestWhatsApp कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जनपद भर में गंगा तटो पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, दरअसल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान का खासा महत्व है साथ ही इस दिन श्रद्धालुओं में गंगा तटो पर नवजात बच्चो के मुंडन संस्कार की भी मान्यता है, हालाकि इस साल कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए गंगा तटो पर गंगा स्नान मेलो के आयोजन पर रोक थी, लेकिन श्रद्धालुओं को जरूर कर्मकांड की छूट दी गई थी, इसी के चलते अफजलगढ़ के भूतपुरी क्षेत्र में रामगंगा नदी पर भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, लोगो ने रामगंगा नदी तट पहुंचकर अपने नवजात बच्चो का मुंडन संस्कार कराया, कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए नदी किनारे केवल प्रसाद की ही एक दो दुकान देखने को मिली, और खाने पीने के सामान और खेल खिलौने की दुकाने मेले से नदारद रही, इस दौरान पुल के दोनो तरफ वाहनो की लंबी कतार लगी रही।