कामना सिद्धि के लिए रखा गया व्रत

    0
    313
    स्योहारा मे हर तालिका का व्रत रख गयी पूजा अर्चना। सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा हर साल भाद्रपद मास की तृतीया तिथि को हरतालिका का व्रत रख पूजा अर्चना की जाती है साथ ही भगवान शिव की पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्य के लिए वरदान प्राप्त किया जाता है महिलाओं और कन्याओं द्वारा व्रत रख और अपने पति की लंबी आयु की कामना की गई बिरला मंदिर के महंत आचार्य श्री राकेश शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया यह व्रत धन-धान्य सुख-समृद्धि को प्रदान करने वाला होता है संतान एवं पति को सुख समृद्धि प्रदान करने वाला होता है निर्जल व्रत किया जाता है तथा दूसरे दिन इसका पारण किया जाता है। सायः काल के समय भगवान शिव के परिवार की पूजा अर्चना की गई तथा माता पार्वती को सौभाग्य सिंगार पेटी का प्रदान की गई।