कांग्रेस के रोड शो से विरोधियों के हौंसलें पस्त, बिजनौर सीट पर होगा कड़ा मुकाबला

0
268

 

 

 

बिजनौर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये आज चुनाव प्रचार थम गया है चुनाव प्रचार थमने के बाद अब प्रत्याशी शांतिपूर्वक गठजोड़ में जुट गये है वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बिजनौर में प्रियंका गांधी का ऐतिहासिक रोड शो बिजनौर की चुनावी समीकरण में बड़ा प्रभाव छोड़ गया, बताते चले कि बिजनौर में कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, और ज्योतिराज सिंधिया को एक चुनावी जनसभा में पहुंचना था लेकिन खराब मौसम के कारण कांग्रेस नेता जनसभा में नही पहुँच पाये थे, कांग्रेस और गांधी परिवार के षीर्श नेताओं के रैली में न पहुँचने से लोगो और कांग्रेस समर्थको को निराशा जरूर हुई थी लेकिन वो निराशा उस वक्त दूर हो गई, जब आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बिजनौर पहुंची , बिजनौर में प्रियंका गांधी का भव्य रोड षो हुआ, बच्चे बूढ़े नौजवान और महिलायें प्रियंका गांधी की एक झलक पाने को बेताव दिखे, कुछ लोग पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि देखने के लिये प्रियंका का दीदार करने रोड षो में पहुंचे , प्रियंका का रोड शो नगर में जनसैलाब के साथ निकला, बताते चले कि बिजनौर में भाजपा से मौजूदा सांसद कुंवर भारतेन्द्र सिंह, सपा बसपा रालोद गठबंधन से मलूक नागर और कांग्रेस से बसपा के पूर्व राश्ट्रीय महासचिव मैदान में, ऐसे में जहां इस सीट पर भाजपा और गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था, वहीं प्रियंका गांधी का रोड षो चुनावी समीकरण में ये प्रभाव छोड़ गया कि इस सीट पर लंबे अरसे से खाता न खोल पाने वाली कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में विरोधियों के लिये कितनी मुष्किले खड़ी कर सकती है हांलाकि कल खुद सीएम योगी आदित्यनाथ बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर खूब जुबानी हमला बोल कर गये थे लेकिन प्रियंका गांधी के रोड षो को देखकर लगा कि बिजनौर सीट किसी भी पार्टी प्रत्याषी के लिये इतनी आसान नही, प्रियंका गांधी के रोड षो को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीट पर अब भाजपा और गठबंधन प्रत्याषी के बीच ही मुकाबला नही बल्कि त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है,
बिजनौर में प्रियंका के रोड षो के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बिजनौर में एक चुनावी रैली का संबोधित किया, चुनावी रैली में मायावती का ध्यान पूरी तरह से मुस्लिम मतदाताओं का लुभाने में रहा, कुल मिलाकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रियंका का रोड षो विरोधियों के चेहरे की हवाईयें उड़ाने वाला रहा, हालाकि जनता जर्नादन किसे अपना नेता चुनती है तो मतगणना के वक्त ही पता लगेगा, लेकिन बिजनौर सीट पर भाजपा गठबंधन और कांग्रेस पार्टी से दिग्गज प्रत्याषियों के लिये ये चुनाव बेहद ही कड़ा होने वाला है