कलयुगी चाचा ने 7 साल के मासूम भतीजे की गला रेतकर कि हत्या

0
42

बिजनौर में एक कलयुगी चाचा ने 7 साल के मासूम भतीजे की गला रेतकर हत्या कर दी और शव नहर के पास फेंक आया। उसने भतीजे को सिर्फ इसलिये मारा क्योंकि बच्चे के पिता ने उसे किसी बात पर डांट दिया था और उसे डंाट का बदला लेना था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। मामला मंडावली थाना क्षेत्र के भागूवाला गांव का है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से की पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, भागूवाला के रहने वाले इरफान उत्तराखंड में पेंट का काम करते हैं। संतान न होने पर इरफान ने अपने बड़े भाई से हमजा को गोद लिया था। बचपन से उसे बडे़ लाड प्यार से पाल रहा था। इन दिनों इरफान उत्तराखंड में था। दोपहर को अचानक घर से लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश लगातार कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। परिवार के लोगों ने को बच्चे की गुमशुदगी मंडावली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने घर आकर पूछताछ की तो बच्चे की मां ने बताया कि, बेटे हमजा को परिवारिक रिश्ते में भाई लगने वाला 17 साल का लड़का बाइक से बिठाकर मेडिकल स्टोर तक जाने को कहा था। उसके बाद से बेटा गायब है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने आरोप नकार दिया और खुद को बेकसूर बताने लगा। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने जो बताया, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी ने बताया कि, बच्चे के पिता इरफान ने बीते अप्रैल में उसे उत्तराखंड में काम नहीं दिलाया था, और उसकी बेइज्जती कर भगा दिया था। तबसे मैं उससे बदला लेना चाह रहा था। पुलिस को आरोपी ने बताया, मैं बच्चे को बाइक से खेत की तरफ ले गया था। प्लानिंग कर अपने एक दोस्त को पहले ही खेत के पास बिठा दिया था। वहां पहुंचकर अपने दोस्त के साथ मिलकर बच्चे का गला दबा दिया। उसके बाद वो चिल्ला रहा था तो ब्लेड से गला रेत डाला। उसकी मौत हो गई तो शव वहीं पर छोड़कर अपने घर चला आया आरोपी ने बताया कि, किसी को मुझपर शक न हो इसलिये खुद भी हमजा को उसके परिवार के साथ तलाश करा रहा था।, पुलिस आरोपी की निशानदेही पर मौके पर पहुंची बच्चे का शव पेट के बल पड़ा मिला। उसका गला बुरी तरह रेता गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजकर दोनों नाबालिग आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।