राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक एवं शासन द्वारा नामित जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार आज बिजनौर पहुंचे जहां उन्होने सबसे पहले बिजनौर के जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में सफाई व्यवस्था, दवाई और मरीजो के उपचार आदि का जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने वार्ड में भर्ती महिला रोगियों से अस्पताल की स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली, दरअसल नोडल अधिकारी को लंबे समय से अस्पताल में मरीजो के साथ होने वाली दिक्कतो की शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते आज वो अस्पताल गये और गहनता से निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान महिला अस्पताल की सीएमएस आभा वर्मा भी मौजूद रही।
उधर बिजनौर के बाद नोडल अधिकारी ने नजीबाबाद तहसील का मुआयना किया, जहां उन्होने तहसीलदार और अधीनस्थ कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई