ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर एडीजी बरेली राजकुमार ने कांवरियों की सुरक्षा की चेक द्वारा abhitaknews - जुलाई 22, 2022 0 337 FacebookTwitterPinterestWhatsApp कावड़ यात्रा को लेकर एडीजी बरेली राजकुमार ने जिले के मोटा महादेव मंदिर का दौरा किया। दौरे के दौरान एडीजी ने जहां कावड़ियों से बातचीत करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार सभी कावड़िया शांति पूर्वक कावड़ यात्रा लेकर अपने स्थानों पर सुरक्षित पहुंचे। यही शासन और प्रशासन की मंशा है। किसी भी तरह की कांवड़ियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए 24 घंटे पुलिस उनकी निगरानी में लगी हुई है। बरेली मंडल के 9 जिलों से होकर गुजरने वाली कावड़ यात्रा को लेकर एडीजी बरेली राजकुमार ने कावड़ियों से कहा कि किसी भी समय कोई भी दिक्कत या परेशानी होने पर जनपद पुलिस अधीक्षक व मुझे भी कावड़िया समस्या होने पर किसी भी समय फोन कर सकते हैं।बिजनौर जिले के भागूवाला मार्ग से हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कावड़िया मोटा महादेव मंदिर में जल चढ़ाकर अपने गंतव्य की ओर लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में बढ़ रहे कावड़ियों की संख्या व सुरक्षा को देखते हुए बरेली मंडल के एडीजी राजकुमार ,बिजनौर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व एसपी सिटी प्रवीण कुमार सहित सभी पुलिसकर्मी फोर्स के साथ मोटा महादेव मंदिर पहुँचे। एडीजी ने पहले पुलिस की कावड़िया बाइक रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही एक निजी बैंकट हॉल में एडीजी ने क्षेत्र के लोगों व आसपास से गुजर रहे कावड़ियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने व कावड़ यात्रा के दौरान कावड़िया तेज डीजे ना बजाकर यात्रा करें। साथ ही एडीजी ने यह भी कहा कि शासन की मंशा है कि किसी भी तरह शोर-शराबे के बिना कावड़िया यात्री सुरक्षा पूर्वक अपने गंतव्य पर पहुंचे। एडीजी बरेली राजकुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार पुलिस द्वारा 24 घंटे कावड़ियों के बीच में सादी वर्दी में रहकर कावड़ यात्रा की निगरानी की जा रही है। कहीं किसी तरह की चूक ना हो और सुरक्षा व्यवस्था में सेंध न लग सके इसके लिए ड्रोन कैमरा सीसीटीवी कैमरे से भी कावड़ियों व कावड़ यात्रा पर नजर रखी जा रही है।