उत्तरकाशी में बादल फटने से पिता—पुत्री की मौत

0
262
उत्तरकाषी में मोरी ब्लाक स्थित आराकोट क्षेत्र में बादल फटने से जहां 5 लोगो की मौत हो गई वही इस हादसे में मरने वाले लोगो में बिजनौर के भूतपुरी इलाके के पिता पुत्री भी षामिल निकले, उत्तरकाषी में पिता पुत्री की मौत की खबर जैसी ही उनके पैतृक गांव महसनपुर पहुंची तो गांव में षोक व्याप्त हो गया, बताया जा रहा है कि गांव निवासी 55 वर्शीय बृजेन्द्र कुमार आराकोट में एक इंटर कालेज में षिक्षक थे और उनकी 18 वर्शीय बेटी संगीता उनके साथ रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी, दोनो पिता पुत्री बादल फटने से हुई तबाही में मलबे में दफन हो गये थे, पिता पुत्री के षवो को आज उनके पैतृक गांव लगाया गया, दोनेा के षव गांव लाने के बाद इलाके में षोक व्याप्त हो गया