अफजलगढ़ पुलिस ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूट करने वाले दो शातिर अपराधियो को भेजा गया जेल। कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि वो पुलिस टीम के साथ गाँव भज्जावाला हाईवे पर चैकिंग कर रहे थे। जब उन्होंने संदिग्ध दिख रहे एक ई-रिक्शा को जिसमे दो व्यक्ति सवार थे चैकिग के लिए रोकना चाहा तो दोनो लोग ई-रिक्शा छोड़कर भागने लगे। जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा लिया। जानकारी करने पर ई-रिक्शा के सम्बंध में कोई सन्तोशजनक जबाब नही दे पायें। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम नफीस निवासी अमरोहा बताया वही दूसरे ने नाजिम निवासी फिना चांदपुर बताया। उन्होने बताया कि वह लोग ई-रिक्शा को किराये पर बुक कर सुनसान रास्ते पर खाने पीने के बहाने रुक कर रिक्शा चालक को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी ई-रिक्शा चोरी कर ले जाते है। आरोपियो पर अन्य थानों में पूर्व में भी कई कई मुकदमें दर्ज है। आरोपियों पर संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज न्यायलय भेजा जा रहा है।