प्रदेश की योगी सरकार जहां गौवंश सरंक्षण के लिये पूरी तरह से सख्त है वहीं गौवंश के तस्कर भी तस्करी से बाज नही आ रहे है प्रदेश में अवैध कटान को रोकने और गौवंश सरक्षण के लिये पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है वहीं गौवंश के तस्कर पुलिस से बचने के लिये नये नये हथकंडे अपना रहे है ऐसा ही एक मामला स्योहारा थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां पुलिस ने एक इनोवा गाड़ी में कटान के लिये ले जाये जा रहे दो बैलो को बरामद किया है पुलिस से बचने के लिये तस्करो ने इनोवा गाड़ी में बैलो के हाथ पांव बांध कर बर्बरता के साथ बंद कर रखा था और रात के अंधेरे मेे पुलिस को चकमा देकर निकल रहे थे, लेकिन स्योहारा पुलिस की मुस्तैदी के चलते तस्कर अपने मंसूबो में कामयाब नही हो पाये, पुलिस ने सुबह लगभग 5 बजे बैलो से भरी इनोवा गाड़ी को घेरा तो आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गये, बैलो को जिस बर्बरता के साथ गाड़ी में बंद कर रखा था वो अपने आप में बेहद चैंकाने वाली बात है इस घटना से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में गौवंश कटान पर प्रतिबंध के बाद भी तस्कर किसी भी हद तक तस्करी करने को तैयार है थाना प्रभारी अरिहंत कुमार ने आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी की बात कही है