आवारा पशुओं को पम्प हाउस में किया बंद

0
292

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा भले ही आवारा घूम रहे गौवंशों के लिए गौशाला बनाए जाने और किसानों को आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाए जाने के दावे किये जा रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है।
दरअसल जलीलपुर ब्लाॅक क्षेत्र के गांव शाहपुर भसौड़ी में आवारा पशुओं द्वारा फसलों को बर्बाद किये जाने से तंग आकर ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को पकड़कर गांव में पानी की टंकी के पम्प हाउस की बाउंड्री के अन्दर बंद कर दिया। पशुओं की सूचना ग्राम प्रधान द्वरा संबंधित अधिकारियों सहित उपजिलाधिकारी और क्षेत्रीय विधायक को भी दी गई लेकिन पशुओं के मामले में कोई कार्यवाही नही हुई।
काफी मशक्कत के बाद कुछ गौवंश गांव वालों के निकले जिन्हें उनके सुपुर्द कर दिया गया तथा अन्य गौवंशों को रात के अंधेरे में किसी ने खोलकर बाहर कर दिया।