शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव बालकिशनपुर में दिनदहाड़ी आबादी में गुलदार देखे जाने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों द्वारा गुलदार की सूचना वन विभाग को दी गई। लेकिन काफी देर तक भी वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुंची। बताया जा रहा है कि गुलदार क्षेत्र में आय-दिन किसी न किसी किसान के जानवर और अपना निवाला बना लेता है। किसानेां द्वारा कई बार वन विभाग से गुलदार को पकड़वाने के लिए शिकायत भी की गई लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। इस बार भी गुलदार की सूचना सुबह वन विभाग को दी गई लेकिन वन विभाग की टीम शाम के समय पहुंची। गनीमत ये रही कि गुलदार वहां घायल अवस्था में बैठा था इसलिए किसी को कोई नुकसान नही हुआ। सूचना मिलने के 6 घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गई।