ईद के त्यौहार को लेकर जहां पुलिस प्रशासन मुस्तैद है वहीं ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा आम जन और गणमान्य लोगो का भी सहयोग लिया जा रहा है इसी के चलते चांदपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक बुलाई गई, बैठक में जहां अधिकारियों ने लोगो से ईद के त्यौहार को आपसी मेलजोल के साथ मनाने का आहवान किया वहीं गणमान्य लोगो ने भी त्यौहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिये अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का आश्वासन दिया,,,,,,,,,
वही दूसरी तरफ स्योहारा थाने में भी शांति समिति की बैठक बुलाई गई, बैठक की अध्यक्षता शहर इमाम मौलाना कामिल अंसारी ने की इस दौरान धामपुर उपजिलाधिकारी आलोक कुमार यादव और पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत ने बैठक में पहुंचे गणमान्य लोगो से ईद के दौरान शांति व्यवस्था बहाली में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आहवान किया, बैठक में शहर ईमाम ने मुस्लिम समुदाय के लोगो से कहा कि ईद पर प्रतिबंधित पशुओ की कुर्बानी न करे, और कुर्बानी के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि किसी को कोई दिक्कत व समस्या न आने पाये, इस दौरान बैठक में थाना प्रभारी अरिहन्त कुमार सिद्धार्थ, पालिकाध्यक्ष अख्तर जलील, डा0 मनोज वर्मा सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे