आधारशिला द स्कूल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया वीर बाल दिवस

    0
    29

    चांदपुर के आधारशिला द स्कूल में वीर बाल दिवस बड़े ही हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा सत्र का आयोजन किया गया।
    आपको बता दें चांदपुर नगर स्थित आधारशिला द स्कूल में सिख समाज के दशमेश गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के चारों युवा पुत्रों जुझार सिंह, अजीत सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह के बलिदान को शौर्य गाथा के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा सप्तम की छात्रा अपूर्वा कौशिक ने एक कविता प्रस्तुत की। इसके बाद छात्रा महक प्रीत कौर, जसकरण, नवरीत, सहजरीत, अनूप, हरमनदीप, जसमीत और मानवजीत ने सामूहिक रूप से गुरबाणी प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता चतुर्भुज पाण्डेय ने इस वीर बाल दिवस को हम क्यों मनाते हैं, इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया और साथ में यह भी बताया कि जिस प्रकार गुरु गोविंद सिंह जी के चारों पुत्रों ने अनेक लालच मिलने के बावजूद भी अपना धर्म नहीं छोड़ा और अपने धर्म पर हंसते हंसते बलिदान हो गए। हम सभी को ऐसे ही अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। गीता में भी लिखा है धर्माे रक्षति रक्षितरू, स्वधर्माे निधनं श्रेयरू, परधर्माे भयावहरू। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी ने भी इस अवसर पर बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया। प्रार्थना सभा में विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवंएकता कर्णवाल, प्रधानाचार्या अनीता शर्मा, उप प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी, स्कूल कोऑर्डिनेटर बबीता त्यागी, भावना अहलावत, रचिन कुमार शर्मा, कोमल चौहान आदि की सराहनीय उपस्थिति रही। इसके पश्चात स्कूल में बच्चों को इन चारों युवा पुत्रों के बलिदान के ऊपर बनी फिल्म भी दिखाई गई