
जिले के थाना हीमपुर दीपा के गांव फतेहपुर का रहने वाला सतपाल को उसी के भांजे सुरेंद्र ने 7 मार्च को गोली मारकर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया था। इस गोलीबारी में के दौरान सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया था।उधर परिजनों द्वारा मृतक सतपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजनौर लाया गया था। जहां पर इलाज के दौरान सतपाल ने दम तोड़ दिया था।इस घटना को लेकर परिजनों ने भांजे सुरेंद्र व उसके साथी नीरज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस घटना को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी भांजे सुरेंद्र को गिरफ्तार करके जब पूछताछ की तो पता चला कि जिस महिला के साथ उसके संबंध थे उसी महिला के साथ मृतक मामा सतपाल 2 – 3 महीने पहले महिला से बातचीत करनी शुरू की थी। कई बार मना करने के बावजूद भी जब मामा सतपाल नहीं माना तो भांजे सुरेंदर ने अपने साथी नीरज के साथ मिलकर गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को लेकर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज रही है।