ब्रांडेड शराब की बोतलों में नकली शराब भरकर एक तस्कर किया गिरफ्तार

0
315
बिजनौर मे ब्रांडेड शराब की बोतलों में नकली शराब भरकर उसमें ढक्कन लगाकर बेचने वाले एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस काम में साथ देने वाले तस्कर की पत्नी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गई है। नकली शराब बनाने के काम मे रिंकू की मदद करने वाले दो साथियों के बारे में भी पुलिस को पता चला है। पुलिस व आबकारी टीम के मदद से घर पर नकली शराब बनाकर ब्रांडेड बोतलों में भरकर बेचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार करके आज जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस इस कारोबार से जुड़े रिंकू की पत्नी व दो लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
हम आपको बता दें कि आबकारी विभाग व पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत नूरपुर पुलिस ने कबीर नगर मोहल्ले के रहने वाले रिंकू नाम के शख्स के घर में छापा मारकर ब्रांडेड बोतलों में नकली शराब भरकर बेचने वाले एक व्यक्ति रिंकू को गिरफ्तार किया है। जबकि इनका साथी जोकि बरेली का रहने वाला रिजवान और धामपुर का रहने वाला राणा रिंकू को माल देकर नकली शराब को ले जाकर बेचने का काम करते थे। नकली शराब बनाने के कारोबार में रिंकू की पत्नी लक्ष्मी भी इस कारोबार में जुड़ी हुई थी। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि रिंकू के खिलाफ जिला बदर सहित गैंगस्टर की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने अवैध नकली ब्रांडेड शराब बनाने का खुलासा करते हुए बताया कि रिंकू द्वारा नकली ब्रांडेड शराब की बोतलों में बनी हुई नकली शराब को भरकर इसे राणा और रिजवान के साथ मिलकर बेचने का काम किया जा रहा था। यह लोग 25 रुपये की लागत से नकली शराब बनाकर मार्केट में 80 रुपये के इस नकली बने ब्रांडेड शराब के पव्वे को बेच रहे थे। इनके द्वारा जो नकली शराब बनाई जा रही थी उसमें मात्रा के ऊपर नीचे होने पर शराब पीने से लोगों की मौत होने की भी संभावना थी। बरहाल पुलिस रिंकू को गिरफ्तार कर ली है और जेल भेज रही है। जबकि रिंकू की पत्नी लक्ष्मी और उसके दोनों साथियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply