अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा

0
277

मुरादाबाद में अलग-अलग थानों की पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए अवैध शस्त्र बनाने और बेचने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 8 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल मुरादाबाद की थाना गलशहीद इलाके में वाहन चैकिंग के दौरान दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे संदिग्ध युवकों का पीछा कर उन्हें हिरासत में लिया तो उनके पास से देसी कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों युवकों को थाने ले जाया गया और पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त युवक ये कारतूस थाना कटघर इलाके से लेकर आते थे। जिसके बाद पुलिस ने कटघर थाना क्षेत्र से भी कारतूस बेचने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए फैक्ट्री का संचालन करने वाले आरोपी शोएब और मुनीर को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद ने बताया कि अवैध शस्त्र की फैक्ट्री चलाने वाला युवक शोएब लाॅकडाउन के चलते बेरोज़गार हो गया था और खर्च चलाने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। जिसके चलते उसने अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए अवैध शस्त्र की फैक्ट्री लगाई थी और अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अवैध शस्त्र और कारतूस बेचने लगा। लेकिन चैकिंग के दौरान उसके दो साथी पकड़े गये और पूरे मामले का खुलासा हो गया।

Leave a Reply