अवैध शस्त्रों साथ 6 संदिग्ध गिरफ्तार

0
255
 बिजनौर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब चैकिंग के दौरान पुलिस ने जजी चैराहे पर खड़ी महाराष्ट्र नम्बर की संदिग्ध गाड़ी को चैक करते हुए कार सवार 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से 6 तमंचे भी बरामद किये गए हैं। वहीं बदमाशों के 2 साथी भागने में कामयाब रहे। एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह के अनुसार शाह आलम नाम के कुख्यात अपराधी की आज कोर्ट में तारीख थी जिसके लिए पुलिस को आगाह किया था कि इस दौरान कोई भी घटना घटित हो सकती है। जिसपर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी और जजी परिसर में रूटीन चैकिंग अभियन चलाया जा रहा था उसी दौरान मंडावर रोड पर एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने जब कार की चैकिंग की तो कार सवार 6 लोगों को 6 तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए अभियुक्तों में से एक कुख्यात अपराधी शाह आलम का भाई सुहैल था जिसने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसके भाई ने उसे संदेश भेजकर कहा था कि वह तारीख पर आने वाला है इसलिए कुछ लड़कों के साथ तैयार रहे। पुलिस ने कार सवार बदमाशों को तो गिरफ्तार कर लिया जबकि शाह आलम फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी तालाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।