अवैध खनन से भरे वाहन पकड़े

0
260

 

 

 

 

 

प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद जहां प्रदेश सरकार ने खनन पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद जनपद में खनन बंद होने से लोगो के निर्माण कार्यो में दिक्कते आ रही है वही दूसरी तरफ खनन बंद होने से जनपद में भी खनन के दाम आसमान छू रहे है प्रदेश में खनन बंद होने के बाद अब सीमा वाले प्रदेशो में खनन माफिया सक्रिया हो गये है जिसके चलते बिजनौर में हरियाणा और उत्तराखंड से धड़ल्ले से अवैध खनन का कारोबार चल रहा है खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए अवैध खनन से भरे 15 ट्रक पकड़े है जानकारी है कि जनपद में दूसरे राज्यो से खनन लाने वाले लोगो को जिला प्रशासन से परमिशन भी मिली हुई है लेकिन खनन माफिया तय लोड से ज्यादा खनन गाड़ियो में भरकर यहां स्टाकिस्ट को बेचते है और फिर स्टाकिस्ट खनन को महंगे दामो पर जनपद में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे है जिसके बाद अब खनन अधिकारी रंजना सिंह ने एसडीएम बिजनौर और आरटीओ अधिकारी को साथ लेकर बैराज रोड पर अवैध खनन से भरे 15 ट्रको का चालान किया है खनन अधिकारी रंजना सिंह की माने तो ट्रको में ओवरलोड खनन भर कर अवैध कारोबार किया जा रहा है जिसके खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है