अमरोहा में ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण

0
347

अमरोहा जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी जी द्वारा विकास खंड कार्यालय व ब्लॉक में ही स्थित भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के अवसर पर साफ सफाई फरियादियों के बैठने की व्यवस्था शिकायत निवारण की स्थिति उपस्थिति रजिस्टर में अनुपस्थिति कर्मचारियों की संख्या सहित विभिन्न बिंदुओं पर खंड विकास अधिकारी से जानकारी लिया। उन्होंने अपने सामने रजिस्टर में कर्मचारियों की उपस्थिति को देखा जिसमे उपस्थिति पंजिका में कई कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं थे विकास खंड अधिकारी द्वारा बताया गया यह सभी कर्मचारी आए हुए हैं और फील्ड में कार्य करने के लिए गए हैं जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त कर निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में जितने कर्मचारी हैं सर्वप्रथम रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करेंगे इसके बाद ही कार्य करेंगे । जिलाधिकारी ने विकास खंड कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था देखकर नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने कहा कि ब्लॉक परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए। कहा कि ब्लॉक में कोई भी व्यंिक्त कार्य कराने के लिए आता है तो उसका समय रहते कार्य किया जाए कोई भी फाइल लंबित नहीं रहना चाहिए फरियादी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए उसके साथ किए जाने वाले व्यवहार शालीनता पूर्ण हो और समय से उसका कार्य अवश्य कर दिया जाए एक ही कार्य के लिए बार-बार उसे दौड़ाया ना जाए । इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अमरोहा सहित अन्य संबंधित अधिकारी और विकास खंड कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।