अमरोहा जिलाधिकारी ने कांवरियों का फूल मालाओं से किया स्वागत

    0
    340
    अमरोहा की ओर से बंबू गढ़ चौराहा जोया रोड अमरोहा में सभी शिव भक्तों का जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक आदित्य अपर जिलाधिकारी भगवान शरण उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार ने माला पहना कर प्रसाद के रूप में केला पानी की बॉटल, बिस्कुट भेंटकर कांवरियों का स्वागत किया और पुष्प वर्षा किया । जिलाधिकारी ने कहा कि कांवरिया हरिद्वार बृजघाट से जल लेकर संभल रामपुर जैसे दूर दूर जिलों में आ रहे हैं कई दिन के भूखे प्यासे और थके हुए भी हैं जिनका स्वागत जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है इन कावड़ियों का जो उद्देश्य है कावड़ यात्रा में प्रतिभाग कर जल अभिषेक कर पुण्य लाभ कमाना उसमें जिला प्रशासन द्वारा भी सहयोग कर हर्षाेल्लास के साथ स्वागत किया जा रहा है और प्रसाद का वितरण किया जा रहा है । जिलाधिकारी ने कहा कि अमरोहा गंगा जमुननी तहजीब के लिए जाना जाता है वह आज हमें अमरोहा में देखने को मिल रही है कहा की देखा जा रहा है कि अमरोहा के मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों का द्वारा भी बढ़-चढ़कर शिव भक्तों का अनेक तरह से स्वागत किया जा रहा है पुष्प वर्षा की जा रही है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। जिला प्रशासन इनसे भक्तों के सहयोग के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध जिले में जगह जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जनपद में आवश्यक जगहों पर एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है ताकि यदि शिव भक्तों को चोट लगती है बुखार सिर दर्द या अन्य कोई समस्या आती है तो उसका त्वरित इलाज किया जा सके । जलाभिषेक वाले मंदिरों पर भी पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है ताकि सभी श्रद्धालु एक-एक करके भोलेनाथ के दर्शन कर सकें और जलाभिषेक कर पुण्य लाभ ले सके । इस अवसर पर पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण उप जिला अधिकारी सदर अनिल कुमार जिला खनन अधिकारी ने माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर प्रसाद का वितरण कर स्वागत किया।