
सीओ सिविल लाइंस डॉक्टर अनूप कुमार यादव ने प्रेस वार्ता कर मेट्रोमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी करने वाले दंपत्ति के द्वारा की गई ठगी की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में एक अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें एक कर्नल ने अभियोग पंजीकृत कराया था कि उनकी बेटी से शादी के नाम पर एक लड़के ने लगभग 27 लाख रुपये की ठगी की है, इसमें विवेचना के क्रम में एक संयुक्त टीम बनाई गई, जिसमें हमारी मुरादाबाद कि सिविल लाइंस थाना पुलिस और साइबर सेल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए, दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, और उनको माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पूछताछ में जानकारी मिली है की पिछले डेढ़ वर्षाे में लगभग 35 लोगों को इसमें अपना शिकार बनाया है। इसका काम था कि यह मेट्रोमोनियल साइट पर इंप्रेसिव प्रोफाइल क्रीट करता है और डॉक्टर की अच्छी-अच्छी पिक्चर्स उसमें लगाता था, और उस पर जो लोग इसके झांसे में आ जाते हैं, तो उनसे कभी मांगलिक दोष को शांत कराने के नाम पर, तो कभी इंगेजमेंट के नाम पर उनसे अच्छी रकम वसूल लेता है, ऐसे कर कर उसने लगभग एक करोड़ 16 लाख 83 हजार धनराशि लोगों से हड़पी है। सीओ डॉ. अनूप कुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी युवक झारखंड का रहने वाला बबलू कुमार और युवती बिहार के रहने वाली पूजा कुमारी है और यह दोनों आपस में पति-पत्नी है।