नवरात्रों में मीट मांस की दुकानें बंद कराने को दिया ज्ञापन

0
288
चांदपुर मे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि हिंदू समाज के पवित्र त्यौहार के रूप में मनाए जाने वाले अश्वनी माह के नवरात्रे आरंभ हो चुके हैं। हिंदू समाज के लोग मंदिरों में रोज जाकर पूजा अर्चना करते हैं, जिससे मंदिरों को जाने वाले मुख्य मार्गों पर खुले मीट मांस की दुकानें व होटलों से उठने वाली दुर्गंध के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। और जिसके कारण सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा बना रहता है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया से मीट और मांस की दुकानों होटलों को नवरात्रों में 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक बंद करने की गुहार लगाई है। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय चौधरी, आयुष राठौर, विवेक सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply