ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरशिक्षा अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन किए प्रदान द्वारा abhitaknews - मई 9, 2022 0 295 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चांदपुर मे स्थानीय गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 9 मई 2022 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना अंतर्गत छात्र छात्राओं को निशुल्क स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसी के साथ उपस्थित अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किए गए। शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय के स्नातक फाइनल ईयर के पात्र 675 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन दिए जाने हैं। इसके अंतर्गत 9 मई 2022 को 60 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए तथा शेष 615 छात्र-छात्राओं को दिनांक 10 मई 2022 को वितरित किए जाएगें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने के लिए स्मार्टफोन वितरित करने का कदम उठाया है जोकि अति प्रशंसनीय है। पूर्व विधायक श्रीमती कमलेश सैनी ने कहा कि छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं। यह छात्र हित में सरकार का बहुआयामी कदम है। उप जिलाधिकारी चांदपुर नेें सरकार के इस योजना की प्रशंसा करते हुए छात्रों का आवाहन किया। कि स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा एवं राजपूत ने कियज्ञं इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजीव अग्रवाल, विशेष अतिथि पूर्व विधायक कमलेश सैनी, उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा चांदपुर, नोडल अधिकारी डॉ० कोपल रस्तोगी, के अतिरिक्त महाविद्यालय के आजीवन अध्यक्ष कुंवर धीरेंद्र प्रताप सिंह, सचिव प्रबंधक प्रशांत कुमार एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।