बिजनौर में दुकान के बाहर अतिक्रमण का विरोध करना एक दुकानदार व्यापारी नेता को इतना भारी पड़ सकता है ये उसने कभी सोचा नही होगा। दरअसल पूरा मामला है बिजनौर कोतवाली शहर का जहां किराना व्यापार संघ के अध्यक्ष सुशील जिंदल अपनी दुकान पर पहुंचे तो वहां कुछ फल विक्रेताओं ने अपने ठेले खड़े कर रखे थे। जिसे हटवाने पर फल विक्रेताओं ने व्यापारी नेता के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया जिससे बाज़ार में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में घायल व्यापारी नेता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद अनाज मंडी के सभी दुकानदारों ने हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने और कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। वहीं व्यापारी नेता का कहना है कि उनके उपर जान बूझकर हमला किया गया है।