लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर धामपुर में तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने सघन चैकिंग अभियान चलाया, दरअसल धामपुर में एनएच 74 पर स्थित आरएसएम तिराहे पर बनाई गई चैक पोस्ट पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट सौरभ गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने एनएच 74 से गुजरने वाले वाहनो की सघन चैकिंग की, दरअसल ये हाईवे यूपी से उत्तराखंड को जोड़ने वाला हाईवे है इसलियें तस्करी को देखते हुए इस हाइवे की निगरानी बेहद अहम है टीम ने चैक पोस्ट से गुजरने वाली गाड़ियो की तलाशी ली, रोडवेज़ बसो में यात्रियों के सामान की तलाषी ली गई, काले शीशे वाली गाड़ियों से फिल्म उतरवाई गई, साथ ही संदिग्धो से पूछताछ भी की गई, चैकिंग के दौरान हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालको में हड़कंप मचा रहा