सिद्धबली आश्रम पर भण्डारे का आयोजन

0
250
रेहड़ के फूलताल स्थित सिद्धबली आश्रम पर सोमवार को विषेश पूजा अर्चना और विषाल भण्डारे का आयोजन किया गया, आश्रम के महंत बाबा नन्दगिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम में हर साल सावन माह के आखिरी सोमवार को हवन यज्ञ और भण्डार कर देश में सुख समृद्धि की कामना की जाती है जिसके चलते आयोजित इस भण्डारे में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया